शामली: शामली शुगर मिल द्वारा 24 सितम्बर को किसानों के खातों में मिल द्वारा 47 करोड़ की धनराशि की पहली किस्त भेजी जानी थी, जो किसानों के खातों में नहीं पहुँची। मिल प्रबंधन के वादाखिलाफी को लेकर गन्ना किसानों में काफी आक्रोश है। बकाया भुगतान में हो रही आनाकानी के चलते सर्वखाप समन्वय किसान मंच के नेतृत्व में खाप चौधरी व किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान व एडीएम संतोष कुमार से मुलाकात की।जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने किसानों को विश्वास दिलाया की वे बकाया भुगतान मामले में कोई कोताही नहीं बरतेंगे और किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे।
एडीएम संतोष कुमार ने भी मिल प्रशासन के इस रवैये के प्रति हैरानी जताई और कहा कि खाप चौधरियों ओर किसानों के प्रतिनिधि मंडल के सामने मिल के यूनिट हैड को बुलाकर स्पष्टीकरण लिया जाएगा। बैठक में रणपाल नरवाल, संजीव प्रधान, यशपाल सिंह शेखपुरा, देवा प्रधान ,शमशाद बलवा, सुरेंद्र आर्य, कंवरपाल, संजय बधेव,अनिल प्रधान लिलोन,देवराज पहलवान आदि किसान शामिल हुए।