शामली: किसानों ने चीनी मिलों द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान न किए जाने से विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी

शामली: आवारा पशुओं द्वारा फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाए जाने, मिलों द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान न किए जाने तथा बिजली विभाग द्वारा कथित उत्पीड़न सहित कई मुद्दों को लेकर शामली के किसानों ने मंगलवार को जिला प्रशासन को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के जिला अध्यक्ष ने जिला मजिस्ट्रेट कलेंद्र मलिक को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो किसान विरोध में सड़क पर उतरेंगे।

क्षेत्र के किसानों ने कहा कि, आवारा पशु उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। शामली चीनी मिल द्वारा पिछले वर्ष का बकाया भुगतान न किए जाने के बावजूद किसानों को बिजली विभाग द्वारा उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। डीएम कलेंद्र मलिक ने कहा कि, किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हालांकि, मौके पर मौजूद प्रमुख गठवाला खाप के किसान विचारक बाबा श्याम सिंह ने कहा कि किसान पूरी तरह बर्बादी के कगार पर हैं, फिर भी अधिकारी केवल दिखावटी काम कर उन्हें बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here