शामली : शामली चीनी मिल कर्मियों का वेतन भुगतान करने में विफल साबित हुई है। मिल की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। जिसके कारण मिल किसानों के साथ साथ अब मिल कर्मियों का भुगतान करने में विफल साबित हुई है।
बुधवार को मिल कर्मचारियों ने दो माह का वेतन बकाया, ओवरटाइम, छुट्टी, बोनस एवं अन्य आदि में चला आ रहा 12 करोड़ रुपये बकाया को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों और मिल अफसरों के बीच नोकझोंक भी हुई। मिल प्रबंधन ने आंदोलनकारियों को जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने का आश्वासन दिया।