शामली, उत्तर प्रदेश: जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक जनपद की सभी चीनी मिलों को बकाया का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि, शामली चीनी मिल का पुराना बकाया भुगतान कराने की करवाई करे। उन्होंने कहा की, गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
इस बैठक में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में पात्र और अपात्र का सर्वे करने की मांग की।इस मांग पर प्रभारी मंत्री ने टीम बनाकर सर्वे करने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा गन्ना भुगतान, ऊन में डिग्री कॉलेज, कोरी समाज के प्रमाण पत्र आदि समस्या बताई।बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह, डीएम राम सेवक गौतम, सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, विधायक शामली प्रसन्न चौधरी, विधायक थानाभवन अशरफ अली सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए,Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।