खराब मौसम से चीनी मिल ‘नो केन’

शामली, उत्तर प्रदेश: शामली चीनी मिल पिछले दो दिनों से ‘नो केन’ चल रही है। बुधवार को चीनी मिल बंद रही। आपको बता दे की, थानाभवन चीनी मिल का पेराई सत्र 14 अप्रैल खत्म हुई, जबकि ऊन चीनी मिल ने 18 अप्रैल को अपना पेराई सत्र का समापन किया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले में गन्ने का रकबा लगभग खत्म हो चुका है, और जिले में एकमात्र शामली चीनी मिल चल रही है। शामली चीनी मिल 96 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है।शामली चीनी मिल के एजीएम गन्ना दीपक राणा ने कहा कि, मिल के पास चार लाख क्विंटल गन्ना अवशेष है। खराब मौसम के चलते मिल में इकका-दुक्के गन्ने के वाहन आ रहे हैं। चीनी मिल में गन्ना इकट्ठा होने के बाद शामली चीनी मिल को संचालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here