उत्तर प्रदेश: चीनी मिल ने कहा नये पेराई सत्र में 14 दिन में करेंगे गन्ना भुगतान

शामली: शामली चीनी मिल ने 30 अगस्त तक गत वर्ष का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। इस भुगतान से आर्थिक संकट से परेशान चल रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है। पिछले लंबे समय से अपर दोआब शुगर मिल के गन्ना किसान बकाया गन्ना भुगतान की मांग आंदोलन कर रहे है। 2023-24 के गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया था। किसान महापंचायत कर जिला प्रशासन के साथ साथ मिल मालिकों को भी चेताया। जिसका नतीजा हुआ कि शुक्रवार को चीनी मिल ने इस सत्र का समस्त भुगतान कर दिया।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल के अधिकारियों ने बताया कि चीनी मिल के अधिग्रहण की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी हो जायेगी। त्रिवेणी ग्रुप के मिल प्रबंधक सतीश बालियान द्वारा बताया गया है कि, आगामी पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना नीति के अनुपालन में 14 दिन के अंदर भुगतान किया जायेगा। किसानों से अनुरोध किया कि गन्ना फसल को गिरने ना दें अन्यथा चूहे से आर्थिक हानि हो सकती है। गन्ना विकास की योजना बनायी जा रही है किसानों को उन्नत किस्म के गन्ना बीज व शुद्ध खाद, दवाईयाँ उपलब्ध करवायी जायेगीं।

चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here