शामली: जिले की तीन मिलों के पास पिछले सीजन का अब भी करोड़ों रूपयें बकाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनपद की शामली, ऊन एवं थानाभवन चीनी मिलों द्वारा 1216.58 करोड़ रुपए के सापेक्ष में अब तक 922.53 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। बकाया भुगतान को लेकर प्रसाशन भी सख्त नजर आ रहा है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद की तीनों चीनी मिल शामली, ऊन एवं थानाभवन की अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए मिल प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बकाया भुगतान किया जाए।
सरकार ने प्रसाशन को कहा की अगर चीनी मिलें गन्ना भुगतान करने में कोताही बरतती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। चीनी मिलों का कहना है की वे भी ठप चीनी बिक्री और अन्य कई वजहों से आर्थिक कठिनाइयों से गुजर रहे है जिसके चलते वे गन्ना भुगतान करने में विफल रहे है।