मुंबई: महाराष्ट्र के राजनीती में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। शिवसेना और कांग्रेस को झटका देते हुए, भाजपा (BJP) के देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार सुबह राजभवन में दूसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली वही दूसरी ओर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजीत पवार ने डिप्टी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
जिसके बाद राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के मुख्या उद्धव ठाकरे ने मीडिया को प्रेस कांफ्रेंस के जरिये सम्बोधित किया, जहा उन्होंने भाजपा को फटकार लगायी। पवार ने कहा की ये फैसला पार्टी का नहीं है। उन्होंने दावा किया देवेंद्र फडणवीस बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। अजित पवार के पास जो चिट्ठी थी उसमें सभी 54 विधायक हस्ताक्षर थे। शरद पवार ने कहा कि आज शाम की बैठक में आगे का फैसला तय होगा। हम जो निर्णय लेंगे, वो शिवसेना की सहमति के बिना नहीं लेंगे। मुझे कोई चिंता नहीं है पहले भी मेरे साथ ऐसा हो चुका है। हमें राज्यपाल ने 30 नवंबर तक का वक्त दिया है। हमारे पास नंबर है और हम ही सरकार बनाएंगे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.