शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने छुई ऐतिहासिक ऊंचाई

देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह खासी तेजी देखी जा रही है. सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स 209 अंक ऊपर 37194 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 64 अंक ऊपर 11231 पर कारोबार कर रहा है. वहीं आज सुबह सेंसेक्स ने 37325 और निफ्टी ने 11,246 अंक की ऐतिहासिक ऊंचाई छुई. देश के शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 255.61 अंकों की मजबूती के साथ 37,240.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 68.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,235.55 पर कारोबार करते देखे गए. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 300 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था जबकि इस दौरान एनएसई करीब 80 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 269.22 अंकों की मजबूती के साथ 37,253.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,232.75 पर खुला.

बता दें कि देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 126.41 अंकों की तेजी के साथ 36,984.64 पर और निफ्टी 35.30 अंकों की तेजी के साथ 11,167.30 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.15 अंकों की तेजी के साथ 36,928.38 पर खुला और 126.41 अंकों या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 36,984.64 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,061.62 के ऊपरी स्तर और 36,852.53 के निचले स्तर को छुआ था.

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5.62 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.08 फीसदी), पॉवरग्रिड (4.04 फीसदी), ओएनजीसी (1.98 फीसदी) और एक्सिस (1.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – मारुति (3.70 फीसदी), यस बैंक (3.61 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.23 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.06 फीसदी) और टीसीएस (0.81 फीसदी).

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 118.31 अंकों की तेजी के साथ 15,763.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 50.59 अंकों की तेजी के साथ 16,306.02 पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.95 अंकों की तेजी के साथ 11,132.95 पर खुला और 35.30 अंकों या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 11,167.30 पर बंद हुआ था. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,185.85 के ऊपरी और 11,125.70 के निचले स्तर को छुआ था.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. उपभोक्ता सेवाएं (1.66 फीसदी), बिजली (1.44 फीसदी), बैंकिंग (1.43 फीसदी), वित्त (1.29 फीसदी) और दूरसंचार (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – सूचना प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), धातु (0.68 फीसदी), दूरसंचार (0.56 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु व सेवाएं (0.46 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.43 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,335 शेयरों में तेजी और 1,238 में गिरावट रही, जबकि 138 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

SOURCENDTV

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here