सातारा: शेतकरी संघठन की ओर से बालासाहेब चव्हाण, राजेन्द्र बर्गे-पाटिल और किसानों ने मांग की है की, 2019 -2020 सीजन के लिए एफआरपी भुगतान में विफल मिलों को 2020 -2021 सीजन के लिए पेराई के लिए अनुमति नही दिया जाना चाहिए।
निवासी उपजिल्हाधिकारी सुनील थोरवे को संघठन ने मांगो का आवेदन सौपा। उन्होंने कहा सभी चीनी मिलों को एफआरपी के अनुसार किसानों के गन्ने का भुगतान करना चाहिए। अगर किसान बचता है, तो ही चीनी उद्योग बचेगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.