भारत बंद : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में करोड़ों का कारोबार प्रभावित

इंदौर, 10 सितम्बर (PTI) पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को यहां प्रमुख मंडियों और बाजारों में आधे दिन कारोबार ठप रहा। इससे करोड़ों रुपये के कारोबार पर असर पड़ा।

अहिल्या चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने “पीटीआई-भाषा” को बताया कि आधे दिन तक स्थानीय मंडियां और बाजार बंद रखने की कांग्रेस की अपील को करीब 110 कारोबारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया।

उन्होंने बताया, “आधे दिन के बंद के दौरान किराना जिंसों, अनाजों, दाल-दलहनों, जेवरात, बर्तनों, लोहा उत्पादों, कपड़ों आदि सामान के प्रमुख कारोबारी केंद्र नहीं खुले।”

शहर के सामान्य जन-जीवन पर भी बंद का असर नजर आया। कई शैक्षणिक संस्थान सोमवार को नहीं खुले। पेट्रोल पम्प भी सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहे.

राजबाड़ा क्षेत्र से जाने वाली सिटी बसों (शहरी लोक परिवहन वाहन) को रोकने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर लेट गये. कुछ देर बाद इन्हें पुलिस ने वहां से हटाया।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here