अमरोहा: 12 हजार हेक्टेयर से हटाई जाएगी गन्ने की बीमार प्रजाति

अमरोहा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में 0238 प्रजाति बीमारी के चपेट में फंसी है, जिसका किसानों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 0238 प्रजाति में रोग लगने के कारण किसानों के साथ-साथ चीनी मिलों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। गन्ना विभाग किसानों को इस प्रजाति से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। अमरोहा जिले में इस प्रजाति को वसंतकालीन बुआई के लिए 12691 हेक्टेयर में विस्थापित किया जाएगा।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, 0238 प्रजाति में रेड रॉट बीमारी लगने के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है। गन्ना विभाग इस प्रजाति को समाप्त करने के लिए विस्थापित करने की कार्ययोजना तैयार कर रहा है। अब तक 12691 हेक्टेयर में से 9891 हेक्टेयर क्षेत्र में इस प्रजाति को विस्थापित भी करा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुतानिक, जिला गन्ना अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि, विभाग किसानों को गन्ने की उन्नतशील किस्मों को उपलब्ध भी करा रहा है। गन्ना विभाग एवं चीनी मिलों के पास 16.75 लाख क्विंटल नवीन गन्ना प्रजाति को. 0118, को. 15023, को.शा. 13235, को.लख. 14201 के बीज किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here