सिम्भावली शुगर्स ने शुरू किया सैनिटाइजर का उत्पादन

नई दिल्ली: सिम्भावली शुगर्स ने कोरोना वायरस से रोकथाम और बचाव के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश के सरकार के अनुरोध पर एक सप्ताह से कम समय में ही हैंड सैनिटाइजर्स और डिसइन्फेक्टेंड के फर्स्ट बेच का उत्पादन किया है। इसका पहला बैच उपलब्ध करा दिया गया है।

एक रेगुलेटरी स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि वह व्यवस्था कर रही है की प्रति माह एक लाख से अधिक यूनिट सैनिटाइजर्स बनाया जाए और उसे किफायती दरों पर बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।

स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि सरकार ने इसके लिए जरुरी मंजूरियां समय पर दे दी और इससे हमने अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया। कंपनी ने कहा कि उसने अपने हैंड सैनिटाइजर्स के पहले बैच को गन्ना किसानों को डोनेट किया।

कंपनी ने स्टेटमेंट में यह भी उल्लेख किया कि वह अपने इस हैंड सैनिटाइजर्स को ट्रस्ट ब्रांड के तहत बाजारों में बेचेगी और इसके पूरे देश में वितरण के लिए पैन इंडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी। कंपनी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के किसानों के अलावा इन हैंड सैनिटाइजर्स को देश के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक पहुँचाएगी।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here