सहारनपुर : एकतरफ उत्तर प्रदेश जहां चीनी और इथेनॉल उत्पादन में हर साल नई ऊंचाईयों को छु रहा है, वही दूसरी तरफ प्रदेश कुछ ज़िलों में गन्ना क्षेत्र में गिरावट होते दिखाई दे रही है। जिसमें सहारनपुर जनपद भी शामिल है। जनपद में इस बार पिछले सीजन की तुलना में 2256 हेक्टेयर गन्ने का रकबा घट गया है। पिछले सीजन में जनपद में 1,21,525.544 हेक्टेयर गन्ने का रकबा था, जबकि इस बार घटकर 1,19,269.286 हेक्टेयर रह गया है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना सर्वेक्षण की रिपोर्ट आ गई है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जिले में पौधा गन्ने का 10 फीसदी क्षेत्रफल देवबंद चीनी मिल क्षेत्र में बढ़ा है, जबकि उसके पेड़ी गन्ने में नौ प्रतिशत की कमी आई है। दो प्रतिशत पौधा गन्ना गांगनौली चीनी मिल क्षेत्र में बढ़ा है, जबकि सरसावा मिल क्षेत्र में 11 प्रतिशत, नानौता में आठ, गागलहेड़ी मिल क्षेत्र में नौ प्रतिशत और शेरमऊ क्षेत्र में छह फीसदी कमी आई है। पेड़ी गन्ने में सरसावा का रकबा चार प्रतिशत, गांगनौली में चार और टोडरपुर क्षेत्र में 37 फीसदी का इजाफा है, जबकि नानौता मिल क्षेत्र में सात प्रतिशत, गागलहेड़ी में दो, टोडरपुर में तीन और शेरमऊ मिल क्षेत्र में सात फीसदी की कमी आई है।