पुणे, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सीजन 2020-21 में कुल 149 चीनी मिलों ने पेराई सत्र शुरू कर दिया है, और 23 नवंबर तक 131.28 लाख मीट्रिक टन गन्ने का क्रशिंग हुआ है और 109.51 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है। चीनी आयुक्त कार्यालय के आकंड़ो के मुताबिक सबसे ज्यादा 33 मिलें कोल्हापुर विभाग में शुरू हुई है।
149 मिलों में से कोल्हापुर डिविजन में 33, सोलापुर डिविजन 30, पुणे डिविजन 24, अहमदनगर डिविजन 24, औरंगाबाद 19, नांदेड़ 17 और अमरावती में 2 मिलें शुरू है। अब तक चीनी रिकवरी 8.34 है।