कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 01 सितम्बर 2023 तक खरीफ फसलों के तहत क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है। इसमें कहा गया है की, देश में खरीफ फसल की बुआई 1077.82 लाख हेक्टेयर के पार हो गई है। गन्ना, चावल, मक्का और अन्य फसलों के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। चावल के क्षेत्र में पिछले साल के 383.79 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल कुल 398.08 लाख हेक्टेयर पर बुवाई हुई है।
इस साल गन्ना 59.91 लाख हेक्टेयर में बोया जा चुका है, जबकि पिछले साल 01 सितम्बर तक 55.65 लाख हेक्टेयर की ही बुवाई हुई थी। इस बार गन्ने का रकबा बढ़ गया है।