सोलापुर: जिले में 2020-2021 पेराई सीजन शुरू तो हो गया है, लेकिन गन्ना कटाई मजदूरों के गैरमौजूदगी के कारण पेराई सीजन काफी धीमा चल रहा है।करमाला तालुका में भी गन्ना कटाई शुरू हो चुकी है, कुछ मजदूर अभी भी आ रहे है। हालांकि, जिले में अभी तक किसी भी चीनी मिल ने एफआरपी दरों का ऐलान नही किया है। मिलें एफआरपी का एकमुश्त भुगतान करेंगी, या किश्तों मे इस बात पर भी सस्पेन्स बना हुआ है। जिसके कारण जिले में पेराई सीजन गती नही पकड पा रहा है।
गन्ना किसानों की नजरें मिलों के एफआरपी के फैसले की ओर टिकी है। सांगली जिले की मिलों ने एकमुश्त एफआरपी का ऐलान करते हुए पेराई शुरू कर दी है।