सोलापुर, उस्मानाबाद की चीनी मिलों के पास 395 करोड़ बकाया

सोलापुर : चीनीमंडी

राज्य की 75 चीनी मिलों के पास अभी भी लगभग 825 करोड़ रुपये एफआरपी के रूप में बकाया हैं, जिनमें से 395 करोड़ रुपये सोलापुर और उस्मानाबाद जिलों की मिलों में अटके हुए हैं। जिससे किसानों में काफी गुस्सा है और वह चीनी आयुक्‍त, सरकार से भी खफा है। राज्य की कुल 195 चीनी मिलों ने गन्‍ना सीजन में भाग लिया। एफआरपी के अनुसार, इन मिलों द्वारा उत्पादित गन्ना किसानों को 23 हजार 173 करोड दिया जाना था। इसमें से अभीतक 22 हजार 367 करोड रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

120 चीनी मिलों ने सरकार के नियमानुसार एफआरपी भुगतान किया है और अभी भी 75 मिलों को किसानों के गन्ने का भुगतान करना है। 56 मिलों ने कुल एफआरपी का 80 प्रतिशत से अधिक भुगतान किया है, और 14 मिलों द्वारा 60 प्रतिशत से अधिक एफआरपी का भुगतान किया जा चुका है, जबकि 5 मिलों ने 60 प्रतिशत एफआरपी का भुगतान किया है। राज्य में मिलों द्वारा 825 करोड रूपये भुगतान बकाया है, जिसमें से सोलापुर जिले में 312 करोड 92 लाख और उस्मानाबाद जिले की मिलों के पास 82 करोड 37 लाख बकाया है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here