चंडीगढ़: किसान नेताओं की चीनी मिलों का बकाया जारी करने की मांग को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि, मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर जल्द ही गन्ना किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
द ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के अनुसार, पंजाब भवन में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की मांगों के संबंध में करीब चार घंटे तक चली बैठक की अध्यक्षता करते हुए धालीवाल ने कहा कि कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई नीति तैयार की जा रही है। इस अवसर पर किसान नेताओं ने चीनी मिलों द्वारा बकाया जारी करने की मांग की।
मंत्री धालीवाल ने कहा कि, सरकार पड़ोसी देशों को सब्जियों और अन्य फसलों के निर्यात के अवसर तलाश रही है। इस साल 30 जून को जारी होने वाली नई कृषि नीति किसानों की कई समस्याओं को हल करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि, नई नीति किसानों, कृषि विशेषज्ञों, कृषि नेताओं, लोगों और विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के सुझावों के साथ तैयार की जा रही है।