सहारनपुर : त्रिवेणी चीनी मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने किसानों से उन्नतिशील गन्ना प्रजाति 15023 व 0118 की बुवाई करने की अपील की। उन्होंने कहा, इससे किसानों के लाभ में बढ़ोतरी हो सकती है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, त्रिवेणी मिल द्वारा 11 मार्च तक खरीदे गए गन्ना मूल्य का भुगतान 26 करोड़ रुपये संबंधित गन्ना समितियों को भेज दिया है। मिश्र ने बताया कि, पेराई सत्र के शुभारंभ से लेकर लगातार निर्धारित समयावधि के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास पर्ची से अधिक गन्ना है उसका सर्वे कराकर कैलेंडर में पर्ची लगवा दी जाएगी।