नई दिल्ली : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 28 जुलाई 2023 तक खरीफ फसलों के रकबे में हुई प्रगति जारी की है।
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में किसानों ने इस साल अब तक 830.31 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें बोई हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 831.65 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी। सालाना आधार पर बुआई थोड़ा कम है।
गन्ना किसानों ने अब तक 56.00 लाख हेक्टेयर में फसल बोई है, जबकि पिछले साल 53.34 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी।
कमोडिटी के हिसाब से चावल की बुआई 237.58 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 233.25 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी।
मक्का की अब तक 69.36 लाख हेक्टेयर में फसल बुआई हुई है, जबकि पिछले साल 68.94 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी।