नई दिल्ली : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 28 जुलाई 2023 तक खरीफ फसलों के तहत क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है।इसमें कहा गया है की, देश में ख़रीफ़ फसल की बुआई 830 लाख हेक्टेयर के पार हो गई है। गन्ना और धान के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। धान के क्षेत्र में पिछले साल के 233.25 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल लगभग 4.33 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी होकर कुल 237.58 लाख हेक्टेयर पर धान है।
देश में कुल खरीफ की 76 फीसदी क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.34 लाख हेक्टेयर कम है।देश में खरीफ सीजन का कुल रकबा 1091.73 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से 830.31 लाख हेक्टेयर में बुवाई पूरी हो चुकी है।धान, मोटे अनाज और तिलहन की बुवाई पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हुई है, जबकि दलहन फसलें काफी पिछड़ी हुई है।इसका रकबा पिछले साल से 12.32 लाख हेक्टेयर कम है। गन्ना बुआई पिछले साल से ज्यादा है।इस साल गन्ना 56 लाख हेक्टेयर में बोया जा चुका है, जबकि पिछले साल 28 जुलाई तक 53.34 लाख हेक्टेयर की ही बुवाई हुई थी।इस बार गन्ने का रकबा 2.66 लाख हेक्टेयर बढ़ गया है।