नांदेड: नांदेड डिवीजन की चार जिलों में गन्ना पेराई पुरे जोरों पर है। आठ सहकारी और 12 निजी चीनी मिलों ने पेराई में हिस्सा लिया है और 6 दिसंबर तक 15.44 लाख टन गन्ने की पेराई की है। 20 मिलों ने अभी तक लगभग 12.23 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। विभाग की चीनी की औसत रिकवरी 7.92 प्रतिशत है।
नांदेड क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक (चीनी) कार्यालय के तहत नांदेड, परभणी, हिंगोली और लातूर के 26 मिलों ने पेराई के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें 17 निजी और 9 सहकारी चीनी मिलें शामिल थी। जिसमें से आजतक 20 मिलों ने पेराई शुरू कर दी है। इनमें सुभाष चीनी मिल, कुंतुरकर शुगर्स, वेंकटेश्वरा शुगर्स, भाउराव चव्हाण सहकारी मिल, शिवाजी मिल, एमव्हीके चीनी मिल, पूर्णा, शिउर, बलिराजा, योगेश्वरी, रेणुका आदि मिलें शामिल है।