अमोहा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के सामने चोटी बेधक कीट की समस्या खड़ीं हुई है। प्रदेश के कई जिलों में चोटी बेधक कीट का फसलों पर परिणाम दिखाई देने लगा है। आपको बता दे की, इस कीट ने पिछले साल भी फसल का काफी नुकसान किया था, और इस साल फिर एक बार गन्ना फसल को नुकसान पहुंचाने लगा है। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पेराई के बाद अब गन्ने की बुआई का काम चल रहा है। फरवरी माह में जिस गन्ने की बुआई हुई थी, उसका पौधा जमीन से बाहर निकल आया है। किसान सिंचाई, खुदाई आदि भी कर रहे है। लेकिन गन्ने की फसल को चोटी बेधक कीट रोग सताने लगा है। इससे गन्ने का पौधा पीले पड़ने लगा है।