शाहजहांपुर: रोजा चीनी मिल के पेराई सत्र का प्रारंभ डीएम इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस आनंद की प्रमुख उपस्थिति में हुआ। मिल जीएम मुनेश पाल सिंह ने कांटे का पूजन किया। साथ ही चीनी मिल में पहली ट्राली तुलाने वाले किसान संतराम निवासी ग्राम आटा बुजुर्ग को सम्मानित किया। जीएम मुनेश पाल सिंह ने किसानों को पेराई कार्य सफल बनाने के लिए गन्ना भेजने की अपील की। उन्होनें कहा की, गन्ना पेराई प्रक्रिया पूरी पारदर्शी तरीकें की जाएगी।
लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीएम ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे चीनी मिल के अन्य उपकरण भी जांच कराई। जीएम मुनेश पाल सिंह से उपकरणों के विषय में विस्तृत जानकारी भी ली। इस दौरान चीनी मिल केन मैनेजर बृजेश शर्मा और अन्य लोग मौजूद रहे।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.