शामली : उत्तर प्रदेश में बसंत कालीन गन्ना बुवाई शुरू हुई है, और शामली मिल ने भी बाई शुरू कर दी है। अपर दोआब शुगर मिल ने ग्राम गोहरनी में आशुतोष सिंह के खेत पर बसंत कालीन गन्ना बुवाई का प्रारंभ किया। मिल के यूनिट प्रमुख प्रदीप कुमार सालार के प्रमुख उपस्थिति में गन्ना बुवाई की शुरुआत हुई। मिल प्रबंधन ने किसानों से 015023 व को0 0118 की बुवाई अधिक अधिक क्षेत्रफल में करने की अपील की।
गन्ना विकास प्रमुख सीपी मलिक के अनुसार, फसल को कीट व बीमारियों के प्रकोप से बचने के लिए गन्ने की कटाई करते समय कल्ले नहीं छोड़ना चाहिए। इस मौके पर अति. महाप्रबंधक (गन्ना) केपी सिंह सरोहा, प्रबंधक (गन्ना विकास) प्रवीन कुमार, परीक्षित कुमार आदि मौजूद रहे।