शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी       

मुंबई, 26 सितंबर (PTI) शुरुआती कारोबार में बुधवार को शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव भरा रुख देखा गया है। सेंसेक्स 200 अंक तक चढ़ा लेकिन जल्द ही उसकी यह बढ़त थम गई।      ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच, बुधवार को दिन में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति का ब्यौरा सामने आने की उम्मीद है जिसके चलते निवेशकों का रुख सावधानी भरा है। इसके अलावा सितंबर डेरीवेटिव अनुबंधों का गुरुवार को अंतिम दिन है जिसके चलते निवेशक एहतियात बरत रहे हैं।

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 200.76 अंक तक चढ़ा, बाद में यह 58.50 अंक यानी 0.15% की बढ़त तक आकर 36,593.56 अंक पर खुला है।

पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 347.04 अंक की तेजी दर्ज की गई थी। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.55 अंक यानी 0.05% गिरकर 11,060.90 अंक पर खुला है।

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here