पहासू, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है, और इस बीच कई संस्था, संघठन, उद्योग आगे आकर कोरोना महामारी को रोकने का प्रयास कर रहें है। त्रिवेणी चीनी मिल ने भी कोरोना के खिलाफ प्रयास जारी रखा है। त्रिवेणी मिल और आसवानी यूनिट के अधिकारियां ने गांव करौरा, साबितगढ़ अटेरना बनैल व दीघी में डोर-टू डोर कीटाणु रोधी दवा का छिड़काव के साथ सेनिटाइज़ कराया। मिल के पास से निकलने वाले नाले में भी लार्वा रोधी दवा का छिड़काव कराया।
मिल के प्रशासनिक अधिकारी सज्जन पाल सिंह के मुताबिक बरसात के समय बीमारियों की रोकथाम के प्रयास में ग्रामीणों और जन-प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। मिल प्रशासन भी बीमारियों की रोकथाम के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सेनिटाइजेशन का कार्य कराता रहता हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.