लखीमपुरखिरी : उत्तर प्रदेश में इस साल रिकॉर्ड चीनी उत्पादन हुआ है, लेकिन गन्ना भुगतान अब तक पूरा नहीं हो सका है। सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है की भुगतान जल्द से जल्द हो। कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन लागू करने से घरेलू और वैश्विक बाजार में चीनी बिक्री बिल्कुल ठप हुई।जिसके कारण मिलों के सामने राजस्व तरलता की गंभीर समस्या निर्माण हुई। मिलें किसानों का बकाया भुगतान करने में भी विफल रहे, जिसके कारण अब किसानों भी दुखी दिख रहे है। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक अब गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन की बात कही है। अगर गन्ना भुगतान को लेकर कोई समाधान नहीं हुआ तो पहली कड़ी में समिति कार्यालय पर उपवास रखा जाएगा।
कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन के कारण बकाया गन्ना भुगतान की मार झेल रहे गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर सचिव गन्ना समिति गोला से मिलकर हर हाल में गन्ना भुगतान कराए जाने की मांग रखी। बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा, जिला संगठन मंत्री नरायन लाल वर्मा, आदि ने गन्ना समिति सचिव नन्दलाल से वार्ता की।
समिति सचिव ने गन्ना किसानों को आश्वासन दिया है की गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.