अवैध गन्ना खरीद करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए: राकेश टिकैत

नानौता (सहारनपुर), उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र का आगमन हो चूका है और इस सीजन में अवैध गन्ना खरीद का मामला सामने ना आये इसलिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जिस प्रकार अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई होती है ठीक उसी तरह अवैध गन्ना खरीद करने वालों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगने के साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, रविवार को ब्लाॅक क्षेत्र के गांव भोजपुर में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत के दौरान उन्होंने यह बात कही।

आपको बता दे, राज्य में गन्ना विभाग अवैध गन्ना खरीद रोकने के कई कदम हर सत्र में उठाते है, और जिससे इस गतिविधि में अंकुश भी लगता है। पिछले सीजन में इसको लेकर गन्ना आयुक्त द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गए थे।

महापंचायत की अध्यक्षता सुभाष चौधरी ने की। कार्यक्रम संयोजक ब्लाॅक अध्यक्ष नानौता सूचित चौधरी, प्रदेश महासचिव अनिल मलिक, मंडल महासचिव ईश्वर सिंह फौजी, मुरादाबाद मंडल प्रभारी अशोक चौधरी, धर्मवीर गुर्जर, देशपाल, संजय सिंह, कान सिंह राणा आदि रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here