यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
बिजनौर: चीनी मंडी
स्योहारा चीनी मिल में कांटों पर हेराफेरी की शिकायते किसानों द्वारा की गई थी, जिससे मिल का प्रबंधन शक के घेरे में आया था।
किसानों का कहना था की, अपने मेहनत की फसल पर मिल द्वारा डाका डाला जा रहा था। पेराई सीझन खत्म होने की कगार है और किसानों की शिकायतें दिनोंदिन बढ़ रही थी। जिसके चलते जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बुधवार को स्योहारा चीनी मिल गेट के कांटों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसीओ को कांटे में कोई खामी नहीं मिली। डीसीओ के साथ धामपुर चीनी मिल के जीएम केन आजाद सिंह भी मौजूद रहे। स्योहारा चीनी मिल के इलाकें में अभी खेतों में गन्ना भारी मात्र में खड़ा है, मजदूरों की कमी के कारण किसानों को गन्ना कटाई करने में दिक्कते आ रही है।