गन्ना किसान बदहाल: आर पी एन सिंह

कुशीनगर 24 अप्रैल: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और कांग्रेस आरपीएन सिंह ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार में विकास का पहिया जाम हो गया तो गन्ना किसान पर्ची को लेकर दर-दर भटक रहे हैं।

मोतीचक ब्लाक के बेंदूपार गांव में गन्ना किसानो की एक बैठक को संबोधित करते हुये सिंह ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार में कुशीनगर जिले की सड़कों की दशा सुधारने के साथ ही गांव-गांव एजेंसी खोलवा कर रसोई गैस की किल्लत दूर कराई गई थी। सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में गन्ना किसानो ने कभी आंदोलन नहीं किया लेकिन इस वर्तमान सरकार किसान विरोधी नीतियों से परेशान गन्ना किसान आंदोलन पर उतारू है तो सरकार उनके आंदोलन को कुचल रही है और वही दूसरी ओर गन्ना किसान दर दर की ठकरें खाने को मजबूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here