चीनी आयुक्त सौरभ राव ने खेत में जाकर किया गन्ना किसान का सम्मान…

सांगली: चीनी मंडी

चीनी आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, सौरभ राव ने गन्ना और चीनी उद्योग से संबंधित मुद्दों की जानकारी जुटाना शुरू किया है। सांगली जिले के मिरज तालुका में सांवलवाड़ी गांव के गन्ना किसान प्रशांत लटपटे ने एक एकड़ में 174 टन गन्ने का उत्पादन लिया है। जब प्रशांत लटपटे की इस उपलब्धी की राव को जानकारी मिली, तब उन्होंने प्रशांत लटपटे का उनके खेत में जाकर सम्मान किया।

राव ने पुणे महानगरपालिका कमिश्नर पद का पदभार छोड़ते हुए कहा था कि,  मेरा और चीनी संबध केवल चाय तक ही सिमित है। उसके बाद उन्होंने चीनी आयुक्त का पदभार संभाला। पदभार संभालते ही उन्होंने वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट, राज्य चीनी मिल संघ, विभिन्न किसान संघठन, चीनी मिलें, मिलर्स और किसानों के साथ बातचीत करके चीनी उद्योग को जानने की कोशिश शुरू की है। अभी वे बहुत अच्छी तरीके से उद्योग के पहलुओ को समझ रहे है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here