गोदाम में बर्बाद हो रही है गरीबों की चीनी

 

सिर्फ पढ़ो मत अब सुनो भी! खबरों का सिलसिला अब हुआ आसानअब पढ़ना और न्यूज़ सुनना साथ साथ. यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

देवघर: कृषि बाजार में गोदाम में पिछले तीन साल से 400 क्विंटल से जादा चीनी पिछले २-३ सालों से बर्बाद हो रही है। चीनी के कई बोरों में फफुंदी भी पड़ गया है. कई बोरे की चीनी तो जमीन पर ही मोटी परत बन चुकी है।राशन पर गरीबों तक पहुंचने वाली चीनी गोदाम में रखे-रखे खराब हो रही है।

यह चीनी पीएच कार्डधारियों को देने के लिये आया था, लेकिन सरकार के द्वारा पीएच राशन कार्डधारियों को चीनी का आवंटन नहीं करने का आदेश मिलने के बाद से डंप पड़ा है। इसके बारे में डीएसओ व डीसी को लिखित तौर पर अवगत कराया जा चुका है, अगर अधिकारी जरा सा भी गंभीरता दिखलाते व इन चीनी को वापस भी लौटा देते तो सैकड़ों क्विंटल चीनी यूं ही बर्बाद नहीं होती। झारखंड सरकार के आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सरयू राय ने कहा की,मामला काफी गंभीर है,जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होगी।कार्रवाई के लिये विभागीय सचिव को निर्देश दिया है।

डाउनलोड करा चीनीमंडी न्यूज ॲप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp   

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here