नैरोबी: केन्या में पिछले साल 61 प्रतिशत ज्यादा चीनी का आयात किया गया। केन्या के चीनी निदेशालय के अनुसार, इस अफ्रीकी देश ने वर्ष 2019 में 4,58,631 टन चीनी का आयात किया, जबकि 2018 में 2,84,169 टन चीनी आयात की गई थी। इसके लिए देश में गन्ने के कम उत्पादन को जिम्मेदार ठहराया गया है।
निदेशालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते साल देश में कम उत्पादन और ज्यादा मांग होने के कारण चीनी के आयात में भारी वृद्धि हुई। खबरों के मुताबिक, सस्ते आयात के बावजूद रिटेल दुकानों में मूल्य कम नहीं किये गए तथा उपभोक्ताओं को महंगी दरों पर चीनी बेची जा रही है। सस्ते आयात का फायदा उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाया। निदेशालय का कहना है कि दिसंबर में चीनी की भारी मांग थी जो जनवरी में और बढ़ गई। इसी वजह से कीमतों में तेजी आई।
बता दें कि 2019 में केन्या में 4,40,935 टन चीनी उत्पादन हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत कम है। 2018 में 4,91,097 टन चीनी उत्पादन हुआ था। इसका कारण गन्ने की अपर्याप्त आपूर्ति की वजह से चीनी मिलों में कम उत्पादन होने को बताया गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.