फलटण, सातारा: जिले के फलटन तहसील में स्थित श्रीराम जवाहर सहकारी चीनी मिल ने इस साल 5 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है। विधान परिषद के अध्यक्ष्य रामराजे नाईक निम्बालकर ने कहा की, किसानों का हित सर्वोपरि है। श्रीराम जवाहर सहकारी चीनी मिल के 15 वे पेराई सत्र के रोलर पूजन के दौरान वे बोल रहे थे। इस मौके पर विधायक दीपक चव्हाण, पूर्व विधायक प्रभाकर घार्गे, संजीवराजे नाईक निम्बालकर आदि मौजूद थे। उसके बाद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मिल परिसर में पेड़ लगायें गये।
रामराजे नाईक निम्बालकर ने कहा, श्रीराम चीनी मिल पिछलें कई सालों से आर्थिक विपत्तियों से गुजर रही थी। हालांकि, मालोजीराजे द्वारा स्थापित इस मिल को शुरू रखा गया है। गन्ना किसानों और श्रमिकों के हितों को प्राथमिकता देकर चीनी मिल फिर से अपना मुकाम हासिल करने के राह पर आगे बढ़ रही है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.