फर्रुखाबाद: गन्ने के अभाव में फर्रुखाबाद जनपद की इकलौती चीनी मिल में पेराई शुरु नहीं हो सकी है जबकि इस मिल का गत हफ्ते जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया था। उदघाटन के समय चीनी मिल प्रबंधकों ने 37 हजार क्विंटल गन्ना खरीदने का इंडेन जारी किया था लेकिन अगले दिन मिल के यार्ड में गन्ने की गाड़ियां पहुंची नहीं जबकि पेराई के लिए एक दिन में 1200 क्विंटल गन्ने की आवश्यता होती है। तीसरे दिन भी नजारा यही था। मिल ने केवल 687 क्विंटल ही गन्ने की खरीदारी की।
खबरों के मुताबिक मिल में पर्याप्त मात्रा में गन्ना नहीं आने के कई कारण भी हो सकते हैं। या तो किसानों के पास पर्चिंयां नहीं पहुंची या फिर मिल ने प्रचार प्रसार में कोई कोताही बरती। किसानों का कहना था कि मिल की पर्ची उन्हें देर से मिली और वे अपने गन्ने की छिलाई करने में लगे थे।
चीनी मिल प्रबंधकों का कहना है कि मिल में जल्द ही पेराई शुरु होगी। फिलहाल पेराई के लिए गन्ने का स्टॉक जमा कर रहे हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.