मेरठ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में चीनी मिल विस्तारीकरण का मुद्दा गूंजा। चीनी मिल के विस्तारीकरण को लेकर सपा विधायक ने सदन का ध्यान खींचने की कोशिश की। आपको बता दे की, विधायक तहसील अहमद ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा पटल पर रखा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 24 अक्तूबर, 2017 को चीनी मिल के विस्तारीकरण की घोषणा के बाद भी मिल का विस्तारीकरण नहीं होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने प्रदेश के किसानों की आय दोगुना न होने के मुद्दे सहित किसानों की समस्याएं उठाईं। उन्होंने कहा, अगर चीनी मिल विस्तारीकरण हो जाता है, तो इससे हजारों किसान लाभान्वित होंगे। किसानों ने विधायक द्वारा 12 करोड़ की लागत से सपा सरकार में बनाए गए रावतपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज का सत्र शुरू न होने, राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज भवन निर्माण अधूरा होने, क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण कराने की मांग की।