चीनी मिल की तरफ से गन्ने के बकाए को 31 मार्च तक निपटाने का आश्वासन

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

चंडीगढ़, 23 फरवरी (UNI) पंजाब सरकार ने फगवाड़ा की वाहिद संधर चीनी मिल की ओर से 31 मार्च से पहले गन्ना किसानों का बकाया 35.43 करोड़ रुपए का भुगतान करने का भरोसा दिया है।

भाजपा सदस्य सोम प्रकाश की तरफ से पेश ध्यानाकर्षण नोटिस के जवाब में मुख्यमंत्री की तरफ़ से ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने विधानसभा में बताया कि सरकार की तरफ से इस चीनी मिल की लगातार निगरानी की जा रही है । इस मिल में वर्ष 2017 -18 के पिराई सीजन के दौरान 184.74 करोड़ रुपए के गन्ने की पिराई की गई जिसमें से किसानों को 149.31 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि किसानों का 12 फरवरी तक का 35.43 करोड़ रुपए मिल पर बकाया हैं।

मौजूदा सीजन के दौरान वाहिद संधर चीनी मिल ने 31 जनवरी तक 57.45 करोड़ रुपए के गन्ने की पिराई की है।

गन्ना किसानों को समय पर अदायगी करने के बारे में श्री बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मिल के प्रबंधकों को पहले ही हिदायतें जारी की हैं कि भुगतान के मामले में किसी भी किसान को कोई दिक्कत पेश न आए।

इस समय पर राज्य में कुल 16 चीनी मिलें हैं जिनमें से नौ सहकारी और सात प्राईवेट मिलें हैं। सहकारी चीनी मिलों की पिराई क्षमता 15,776 टन रोज़ाना की है और सात प्राईवेट मिलों की क्षमता 35,500 टन की है।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here