हरदोई, उत्तर प्रदेश : कोरोना महामारी ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ साथ आम लोगों के सामने भी कई सारी चुनौतियां खड़ी कर दी है। कोरोना संकट के कारण स्कुल कई महीनों से बंद है, शिक्षण कार्य चुनौती बना हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की तीन चीनी मिलें प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की मदद से कई गांवों में ऑनलाइन शिक्षण का कार्यक्रम नि:शुल्क चला रहीं हैं। खुशहाली कार्यक्रम के तहत थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई के जरिए बच्चों को जानकारियां दी जा रही हैं। मिलों के इस पहल से जिले के आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।
जनपद में तीन चीनी मिलें हरियावां, लोनी और रूपापुर में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों चीनी मिलों ने शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की मदद से विद्यार्थियों को कोरोना काल में भी बेहतर शिक्षा देने के प्रयास शुरू किये है। पढाई में कोई दिक्कत ना हो इसलिए टैबलेट और मोबाइल भी मुहैया कराया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चीनी मिलों से जुड़े स्वयंसेवी अपने घरों पर या फिर चौपालों पर ही परीक्षाएं भी लेते हैं और कक्षाएं भी लगा लेते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई भी होती है। जब कभी परीक्षाओं का आयोजन करना होता है तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.