बहराइच, उत्तर प्रदेश: इंडियन पोटॉश लिमिटेड चीनी मिल ने किसान गोष्ठी का आयोजन किया, और इसके माध्यम से गन्ना बोआई व गन्ने में लगने वाले रोगों से बचाव के उपाय बताए। नासिरगंज व पारा गांव में आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों की समस्याओं को सुनकर निराकरण के उपाय बताए। मिल के महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी ने कहा कि, चीनी मिल को इस वर्ष समय से चलाया जाएगा। जिससे किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होगी।
गन्ना प्रबंधक ठाठ सिंह राणा ने बताया कि, किसान शरदकालीन गन्ने की बोआई करें। इस मौके पर सीपी सिंह, किसान रामराज यादव, मनोज, महेश सिंह, अनुराग पांडेय, महेंद्र यादव, बड़कऊ मौजूद रहे।
आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों की पेराई सत्र के लिए तैयारी जोरों शोरो से शुरू है। और अगले पेराई सत्र में गन्ना और चीनी उत्पादन अछा होने की संभावना है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.