मेरठ: गन्ना भुगतान का मुदा उत्तर प्रदेश में हमेशा से छाया रहा है। सरकार पूरी कोशिश कर रही है की चीनी मिलें गन्ना भुगतान जारी रखे और किसानों का बकाया चूका दे। मवाना चीनी मिल ने 27 जनवरी से दो फरवरी तक खरीदे गये गन्ने का 22 करोड़ रुपये भुगतान सम्बंधित गन्ना समितियों को कर दिया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सहकारी समिति के विशेष सचिव प्रदीप शर्मा ने बताया कि भेजे गये गन्ना मूल्य को जल्द ही सम्बंधित कृषकों के बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।
आपको बता दे, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गन्ना बकाया भुगतान को लेकर काफी गंभीर है, जिसके कारण राज्य के कई मिलों द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है।
सरकार के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार के गठन के उपरान्त मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास सुरेश राणा के दिशा-निर्देशों में प्रदेष के गन्ना किसानों के भुगतान को प्राथमिकता पर रखते हुये 2017-2020 के मध्य अब तक गन्ना किसानों को रू.1,00,000 करोड़ से अधिक का भुगतान कराया गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.