बिजनौर: वेव ग्रुप की बिजनौर चीनी मिल को रॉ शुगर बनाने के लिए तकरीबन 30 करोड़ की सब्सिडी मिल सकती है। चीनी मिल गन्ना किसानों का भुगतान करने में नाकाम साबित हुई है, अब सब्सिडी की राशि सीधे किसानों के खातों में जमा होगी। प्रदेश की कई अन्य चीनी मिलों को भी यह सब्सिडी मिलेगी। सरकार का यह कदम किसानों के लिए राहत दे सकता है। मिल में करीब 9600 किसान जुड़े हैं। मिल ने बीते पेराई सत्र में किसानों से 100 करोड़ रुपये से जादा का गन्ना खरीदा था। इसमें से अब तक केवल 48 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया है। भुगतान में विफ़ल रहने पर डीएम द्वारा मिल को नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन अब चीनी मिल व इससे जुड़े किसानों को राहत मिलती दिख रही है। रॉ शुगर पर अब चीनी मिल को एक हजार रुपये प्रति क्विंटल की सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट आदि पर भी मिल को सब्सिडी दी जाएगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.