यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान लोकसभा चुनावों में राजनीतिक दलों की चुनावी सफलता या असफलताओं में अहम् भूमिका निभा सकते है। गन्ने बकाया का मामला उत्तर प्रदेश में चुनावी मुद्दा बन गया है।
राजनीतिक दल एक दूसरे पर मुद्दे को लेकर जुबानी हमला कर रहे है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुद्दे को लेकर पिछली सरकार पर निशाना साधा।
उन्होने कहा कि पिछली सरकार ने छह साल का गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद हमने दो साल में ही किसानों को 64 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया। उन्होंने कहा कि किसानों को इस सत्र का भुगतान हो जाएगा, नहीं तो भुगतान न करने वाले मिल मालिकों को जेल जाना पड़ेगा।
लोकसभा चुनाव के चलते सत्ताधारी दलों को गन्ना बकाया मुद्दा परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके चलते योगी सरकार ने गन्ना बकाया भुगतान को लेकर मिलों के खिलाफ सख्त रवैय्या अपनाया है।