बहराइच : आर्थिक तंगी से परेशान चिलवरिया सिभावली चीनी मिल ने पिछले सत्र का बकाया 164 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। वर्तमान सत्र का मिल संचालन के साथ ही भुगतान का वादा भी किया है। बकाया भुगतान के कारण आर्थिक तंगी से परेशान किसानों को खरीफ सीजन में बड़ी राहत मिली है। राज्य सरकार ने भी बकाया भुगतान को लेकर उठाएं कदमों के कारण गन्ना किसानों की राह कुछ हद तक आसान हो गई है।
आपको बता दे मिल चीनी की बिक्री में धीमी गति होने से परेशान थी और आर्थिक समस्या से जूझ रही है। कोरोना संकट के कारण भी मिलें आर्थिक समस्या से परेशान है।
दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के मुख्य महाप्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि, सत्र 2018-19 का पूरा बकाया भुगतान कर दिया गया है। नए सत्र का लगभग 142 करोड़ रुपये गन्ना पेराई के साथ ही किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा। वैश्विक और घरेलू बाजारों में चीनी के भाव गिर जाने के कारण मिल प्रबंधन के सामने आर्थिक तंगी आई, जिससे एक सत्र का किसानों का भुगतान रुक गया था।
चीनी मिल ने किया 164 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.