बागपत: रमाला मिल ने किसानों को हर महीने रकारी रेट पर एक कुंतल चीनी देने का वादा किया है। दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कंडेरा गांव में आयोजित किसानों की बैठक में सहकारी चीनी मिल रमाला के प्रधान प्रबंधक डॉ. आरबी राम ने किसानों के साथ बातचीत में सरकारी रेट पर हर महीने एक कुंतल चीनी देने का वादा किया।
किसान काफी दिनों से मिल से सस्ते दामों में चीनी की मांग कर रहे थे, मिल ने उनकी मांग पूरी की है। बैठक में प्रधान प्रबंधक डॉ.राम ने किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होंने कहा की, आगामी पेराई सत्र मे कंडेरा गांव में आठ बीघे में एक बड़ा क्रय केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिससे किसानों को पेराई के वक्त किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.