करनाल, हरियाणा: उत्तर प्रदेश और पंजाब की तरह हरियाणा में भी किसान गन्ना बकाया भुगतान की मांग कर रहे है। भादसों चीनी मिल का बकाया भुगतान के लिए किसानों ने प्रशासन पर दबाव बनाया है। इसी के चलते गन्ना पेमेंट निगरानी कमेटी की बैठक इंद्री में तहसीलदार दर्पण कांबोज की अध्यक्षता में हुई। इसमें भादसों चीनी मिल यूनिट हैड संतोष व कैन मैनेजर सहित कमेटी के अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक में गन्ने की पेमेंट को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
मिल प्रबंधन के अनुसार, 16 अप्रैल तक के गन्ने का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी और क्षेत्र के किसानों के गन्ने की बकाया पेमेंट 10 दिन के अंदर कर दी जाएगी।
कोरोना संकट के कारण चीनी मिलें भी परेशान है। कोरोना के कारण चीनी बिक्री ठप है, जिसके चलते वे राजस्व की समस्या से जूझ रहे है और गन्ना बाकय भी चुकाने में विफल हुए है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.