कोरोना वायरस के मामलें देश में बढ़ते ही जा रहे है। इसका शिकार चीनी मिलों में काम करने वाले लोग भी हो रहे है। सरकार और अन्य कोरोना वारियर्स इसको कम करने के प्रयास में जुटे हुए है और दिन रात काम में लगे हुए है।
अगला गन्ना पेराई सीजन चरम पर है औ चीनी मिलों में काम करने वाले कर्मचारी कोरोना का शिकार न हो इसके लिए सारे एहतियात बरतने को कहा गया है। लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया, जिसके अन्तर्गत मिल कॉलोनी, मिल परिसर, कार्यालयों आदि में दवाओं का छिडकाव किया गया तथा नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की सलाह दी गयी। शनिवार को मिल कॉलोनी में छः व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए और 1,016 मौतें हुईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सोमवार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 42,04,614 है जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले, 32,50,429 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 71,642 मौतें शामिल हैं।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.