बगहा: हरबोड़ा नदी में आयी भीषण बाढ़ के कारण दी न्यू स्वदेशी चीनी मिल (नरकटियागंज) क्षतिग्रस्त हुई है। लाइव हिन्दुतान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक मिल का बायो कम्पोस्ट प्लांट को नुकसान पंहुचा है। आवासीय क्वार्टरों को भी नुकसान हुआ है। इलाकों के गन्ने के खेतों में भी जलभराव हुआ है, और ज्यादा दिनों तक खेतों में पानी के ठहराव से फसल को भी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष चंद्रमोहन ने कहा कि, हरबोड़ा नदी की बाढ़ का पानी करीब चार दिनों तक बायो कम्पोस्ट प्लांट में रुका था, जो की अब धीरे धीरे निकल गया है। हालांकि चीनी मिल प्रबंधन ने समय से आपूर्ति करने की तैयारी में जुट गयी है। कार्यपालक उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, बाढ़ का पानी का पूरी तरह से हटने के बाद नुकसान का मूल्यांकन किया जाएगा।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.