यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखनऊ: गन्ना बकाया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चीनी मिलें नये रास्ते तलाश रही है, जिसमे चीनी का ‘रिटेलिंग’ भी शामिल है। अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की गोविद शुगर मिल ने रिफाइनरी चीनी की छोटी पैकिंग का निर्यात विदेशों में शुरू किया गया। मिल ने पहली बार निर्यात के लिए जा रही चीनी ट्रकों को फीता काटकर रवाना किया। मिल अधिकारियों ने बताया रिफाइंड चीनी के निर्यात से आर्थिक तंगी से जूझ रही चीनी मिल की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जिससे गन्ना भुगतान आदि में आ रही दिक्कतों से भी किसानों को राहत मिलेगी।
गोविद शुगर मिल में रिफाइंड चीनी का उत्पादन शुरू होने के बाद पहली बार रिफाइंड चीनी की एक किलो व पांच किलो की पैकिग को कतर देश को निर्यात की गई। चीनी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट मुंबई से कतर के लिए जाएगी। रिफाइंड चीनी का निर्यात होने से चीनी मिल की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जिससे क्षेत्र के गन्ना किसानों को गन्ना भुगतान में हो रही समस्याओं से निजात मिलेगी। इससे क्षेत्र के गन्ना किसानों को समय से भुगतान मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp